कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत गठित संयुक्त जांच टीम द्वारा शनिवार को टी.जी.एस होटल के किचन एवं स्टोर औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में एस.डी.एम कटनी प्रदीप मिश्रा, तहसीलदार शशिभूषण सिंह और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी सहित ब्रजेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा बिलहरी मोड़ के पास कटनी स्थित टी.जी.एस होटल के किचन एवं स्टोर के निरीक्षण के दौरान मौके पर डीप फ्रीजर में वेज एवं नॉन वेज खाद्य सामग्री एक साथ रखा हुआ पाया गया। कर्मचारियों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट नही पाया। फूड टेस्टिंग ,वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट नही पाई गई। साथ ही लायसेंस की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर प्रतिष्ठान संचालक को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस दिया जायेगा। जिसमे 14 दिवस के भीतर लाइसेंस की शर्तो का पालन ,नोटिस सूचना के अनुसार सुधार नहीं करने पर लाइसेंस निलंबित कर वैधानिक कारवाई की जायेगी
उक्त घटना स्थल से पनीर ,दही हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर, जीरा, मिर्च पाउडर, चाट मसाला ,जल जीरा पाउडर ,का नमूना जांच हेतु लिया गया है जो राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा हे।