कटनी (24 फरवरी) – विवादों को उनके प्रारंभिक स्तर पर ही पक्षकारों के मध्य सौहार्द्रपूर्ण तरीके से तथा आपसी राजीनामा के माध्यम से समाप्त किए जाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी धरमिन्दर सिंह राठौड के मार्गदर्शन में शनिवार को राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, वन विभाग, नगर निगम, जिला न्यायालय कटनी एवं तहसील न्यायालय विजयराघवगढ़, बरही, ढीमरखेड़ा, जिला कटनी में ‘‘समाधान आपके द्वार’’ स्कीम अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन किया गया जाकर अत्याधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण किया गया।
समाधान आपके द्वार’’ स्कीम अंतर्गत लोक अदालत शिविर में राजस्व विभाग के 1लाख 32 हजार 438 प्रकरणों का निराकरण कर राशि रूपये 24 लाख 11 हजार 89 प्रदान की गई। नगर निगम एवं अन्य नगरीय निकायों के 13 हजार 477 प्रकरणों का निराकरण कर 2 करोड 25 लाख 97 हजार 734 रूपये की वसूली की गई। इसी प्रकार विद्युत विभाग के 649 प्रकरणों का निराकरण कर 13 लाख 56 हजार रूपये की वसूली की गई एवं वन विभाग के 288 प्रकरणों का निराकरण कर 53 हजार 246 रूपये की वसूली की गई।
लोक अदालत में जिला न्यायालय एवं तहसील सिविल न्यायालयों में गठित की गई खंडपीठों के द्वारा भी 100 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा पुलिस विभाग के द्वारा 2 हजार 240 प्रकरणों का निराकरण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। इस लोक अदालत शिविर में प्रकरणों के अलावा 2 हजार 643 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड एवं 7 हजार 673 व्यक्तियों के नवीन तथा सुधार कर आधार कार्ड बनाए गए।
इस लोक अदालत शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी, निलेश कुमार जिरेती के द्वारा जिला न्यायालय कटनी के समस्त न्यायाधीशगण, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला वन मंडल अधिकारी, नगर निगम आयुक्त, अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग, समस्त शासकीय अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं आम जनता का आभार व्यक्त किया।