संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*पत्रकार संघ अंजनियां नें किया,वन कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष बाल सिंह ठाकुर का सम्मान*
बाल सिंह ठाकुर तीसरी बार बने है, वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष
बीते दिवस मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ भोपाल की प्रांतीय अधिसूचना के तहत दिनांक18 फरवरी को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस मंडला में समन्वय समिति की बैठक का आयोजन रखा गया थाl जिसमें बैठक तत्पश्चात कर्मचारी संघ के निर्वाचन के लिए नामांकन फार्म में बाल सिंह ठाकुर वनरक्षक परिक्षेत्र जगमंडल पूर्व सामान्य, बसंत तेकाम कार्यवाहक वनपाल परिक्षेत्र बरेला पश्चिम सामान्य ,और पुनाराम मरावी वनरक्षक परिक्षेत्र बरेला पश्चिम सामान्य नें इन तीनो अपने नामांकन फार्म जमा किए थे lजिसमें तीनों की मौजूदगी पर नामांकन फार्म जमा करने के बाद पूनाराम मरावी द्वारा अपना नाम वापस ले लिया गया था l जिसके बाद शेष दो नाम बचे थे l जहां बाल सिंह ठाकुर और बसंत तेकाम के बीच निर्वाचन हुआ l इस दौरान निर्वाचन में कुल 518 मतदाताओं में से 230 मतदाताओं ने वोट डाले l जो बाल सिंह ठाकुर को 120 मत तो वहीं बसंत तेकाम को 109 मत मिले l जहां अंत पर बाल सिंह ठाकुर की 11वोट से विजयी हुई l और जिला निर्वाचन अधिकारी जेपी शर्मा ने विजय प्रत्याशी बाल सिंह ठाकुर के नाम की घोषणा की l
*पत्रकार संघ अंजनियां ने किया सम्मानित*
इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी जग मंडल अंजनिया कार्यालय परिसर पर बुधवार को पत्रकार संघ अंजनियां के सदस्यों नें पहुंचकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बाल सिंह ठाकुर से मुलाकात कर पुष्पगुछ भेंट किया और शाल श्रीफल से सम्मान किया और बधाई दी l इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से पीयूष पांडेय, जयदीप झा, विजय ठाकुर, वीरेंद्र पटेल, निशांत पटेल, अजय श्रीवास्तव, और गजेंद्र पटेल के अलावा कर्मचारी संघ के कर्मचारी शामिल रहे हैl