कटनी : जानकारी के अनुसार हम आप को बता दे केम्प कि ओर से ई रिक्शा चालक अपनी सावरी लेकर कटनी रेलवे स्टेशन की ओर आ रहा था तभी ई रिक्शा चालक के ऑटो मे किसी सावारी ने अपना एक कीपेड मोबइल फोन छोड़ गया था , जब ई रिक्शा चालक कि ऑटो से सभी सावरी उतरी तब उसने अपनी ऑटो मे एक मोबाइल फोन मिला था जो कि वह तुरंत ही मिशन चौक यातयात चौकी पहुंच के यातायात ए एस आई छेदीलाल सिंह को मोबइल सोपा , यातायात पुलिस कर्मी ए एस आई छेड़ी लाल सिंह के द्वारा फोन मे वार्तालाप कर जानकारी निकाली ओर वह मोबइल फोन राहुल बर्मन युवक का था जो कि वह सिटी हॉस्पिटल मे उपचार के भर्ती था , ओर वह मोबाइल फोन उसके छोटे भाई के हाथ ऑटो मे छुट गया था , मोबइल फोन कि जानकरी लेने के बाद उनके परिजनों ने अपना आधार दिखा कर अपने मोबाइल फोन की जानकरी दी तब जाकर ए एस आई छेदी लाल सिंह मोबाइल फोन को उनके परिजनों को सौपा।