*कटनी। सायना इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कटनी में आयोजित फेसचुरल्स 2024 कार्यक्रम की शानदार शुरुआत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत ढोल नगाड़ों के साथ सभी छात्र बड़े हर्ष के साथ नृत्य करते हुए, रेड हाउस और येलो हाउस में बंटकर महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन व 20 फरवरी से प्रारंभ होकर 24 फरवरी को समापन किया जाएगा। दोनो ही टीमो के ध्वज फहराए गए इसके पश्चात दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आज के कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का प्रकृति की रक्षा के लिए पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम में कटनी शहर से निकले फिल्मी
जगत व ये रिश्ता क्या कहलाता है, काला टीका, वारिश, व वीर सावरकर के जीवनकाल पर तैयार नाटक पर अभिनय करने वाले हिम्मत गोस्वामी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। साथ ही सायना ग्रुप से श्री हर्ष कपूर व श्री आलोक जोसेफ क्रीड़ा अधिकारी डायमंड स्कूल से उपस्थित हुए। इसी अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी. राजेश कुमार द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को इस सफल आयोजन में सहभागिता करने के लिए शुभकामनाएं दीं। आज प्रथम दिवस खेल में बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, निबन्ध लेखन, रांगोली, स्केचिंग आदि का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लेकर शानदार प्रदर्शन किया। उद्बोधन के दौरान श्री गोस्वामी ने अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण दौर जो अनुभव किया व आज इस मुकाम पर पहुंचे सभी को अनुभव साझा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि जब तक किसी लक्ष्य का निर्धारण नही करेंगेऔर कठोर परिश्रम नही करेंगे तो किसी मंजिल को प्राप्त नही कर सकते। उसके लिए पूर्ण समर्पण का होना आवश्यक है। अंत मे आज के सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।*
*इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. सी.ए. लियोनी, प्रो.आर. अबिरामी, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. प्रकाश बारी, श्री अरुण उरमलिया, श्री शरद यादव, श्री हीरालाल केवट, सुश्री मेघना ओटवानी कु.साक्षी कटारिया, श्रीमती शालिनी शर्मा, कु.आयुषी त्रिपाठी, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्री विशाल मोंगा,कु.वर्षा नामदेव, श्री रामजी गुप्ता, प्रशांत सोनी व समस्त छात्र/छात्राओं की उपस्थित रहे।*