– खुरई जेल में बंद अपने दोस्त से मिलने आये युवक पर जान लेवा हमला। फायरिंग कर हत्या करने का प्रयास बाल बाल बचा युवक। दो बाईकों पर आये 6 आरोपियों में से 2 नाबालिग। पुलिस ने कुछ ही घंटों में 4 को किया गिरफ्तार
खुरई के उपजेल के पास फायरिंग की आवाज से शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग सकते में आ गये कई बाईक सवारों को भागते देखा। दरअसल खुरई जेल में बंद अपने दोस्त शैलू यादव से बीना निवासी साहिल खान बाईक से अपने दो दोस्तों के साथ आया था। जेल के पास पानी की टंकी के सामने एक बाईक पर रोहित अहिरवार,अभिषेक अहिरवार के साथ एक नाबालिग और दूसरी बाईक पर संदीप चढ़ार,सुच्चा उर्फ संदीप अहिरवार और एक दूसरा नाबालिग था। रोहित अहिरवार से साहिल खान की पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी कारण
से मौका पाकर रोहित ने जेल के पास रास्ता रोककर उसके उपर फायरिंग की जो उसके बाजू से होकर निकल गई। वह तेजी से बाईक चलाकर भागा तो दूसरे ने पीछे से पाईप फेंककर मारा तभी एक बाईक पर बैठे अन्य ने रास्ता रोका लेकिन बाईक को तेजी से घुमाकर भागने में सफल रहा। तुरंत ही उसने शहरी थाना पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने पुलिस बल के साथ घटना की जांच करते हुये कुछ ही घंटों में 6 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जिला ब्यूरो दुर्ग सिंह यादव की रिपोर्ट