रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 16 फरवरी को नर्मदापुरम के पावन सेठानी घाट पर आयोजित मां नर्मदा जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव कार्यक्रम में मां नर्मदा का विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ ही जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम 4:30 बजे नर्मदापुरम के एसपीएम स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके पश्चात सर्किट हाउस पहुंचेंगे और यहां से मुख्य कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 6:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव नर्मदा जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव रात्रि 8:00 बजे सर्किट हाउस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल नर्मदापुरम आयेंगे-
नर्मदापुरम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन योदव 16 फरवरी को नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 3.30 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.30 बजे नर्मदापुरम आयेंगे, और यहां सेठानी घाट पर आयोजित मां नर्मदा जंयती महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस में शामिल होंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ यादव रात्रि 8 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।