पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा थानों में खड़े पुराने वाहनों के विधिक
निराकरण के निर्देश जारी होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत कुमार रंजन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज कुमार केड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय
ख्याति मिश्रा के आदेशानुसार थाना प्रभारी एन. के. जे नीरज दुबे द्वारा विशेष अभियान
चलाकर लंबे समय से थाना में धारा 25 पुलिस एक्ट एवं 41 (14) जा0फौ0 के तहत
जप्ती 21 नग मोटर साइकिल एवं धारा 25 पुलिस एक्ट के तहत जप्त 01 नग इंडिको
कार जिनके स्वामी की तलाश हेतु सम्यक प्रयासों के बावजूद भी वाहन स्वामी का पता
न चलने पर विधिवत इश्तहार जारी कर पी.डब्ल्यू. डी. इंजीनियर द्वारा अपसेट प्राइज का
निर्धारण कराया जाकर तहसीलदार महोदय अजीत कुमार तिवारी कटनी द्वारा दिनांक
15/2/24 को थाना परिसर एन. के. जे में विधिवत खुली नीलामी कराई गई जिसमें 18
बोलीदारों ने भाग लिया। अपसेट प्राइज 63,000/- रुपये होने पर नीलामी प्रारंभ की गई
जो अंतिम बोली 80,500/ रुपये में अजहरुद्दीन पिता अब्दुल सत्तार 32 वर्ष निवासी
सुभाष वार्ड कटनी के नाम समाप्त हुई जिनके द्वारा रकम 80,500 / जमा किए जाकर
21 नग मोटर साइकिल व 01 नग इंडिको कार सुपुर्दगी में प्राप्त की गई है। उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी एन. के. जे नीरज दुबे, तहसीलदार महोदय अजीत कुमार तिवारी
ग्रामीण कटनी, सउनि विनोद पांण्डेय, सउनि सहपाल परतेती, सउनि राजेन्द्र प्रसाद
तिवारी, सउनि दयाराम बर्मन, म०प्रधान आर0 486 पुष्पलता मिश्रा, प्र0आर0 63 गणेश
दत्त मिश्रा,प्र0आर0 278 आरिफ हुसैन, आर0 70 दीपक तिवारी, आर0 513 करन सिंह
, NRS सोमियल मसीह, सोनू कहार उपस्थित रहे।