रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासन निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे की अगुवाई में नगरीय क्षेत्र नर्मदापुरम में खुले में मॉस मछली विक्रय करने वालों पर नगर पालिका के अतिक्रमण दल द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। नगर पालिका अतिक्रमण दल के प्रभारी सुनील राजपूत द्वारा बताया गया कि प्रदत्त निर्देशानुसार नर्मदापुरम् नगर के लेड़िया बाजार स्थित मटन मार्केट तथा भोपाल ओव्हर ब्रिज के नीचे दो स्थानों पर ही काली नेट लगाकर मॉस मछली का व्यापार किया जा सकेगा। उक्त स्थलों के अलावा नगर में अन्य किसी भी जगह पर मॉस मछली का व्यापार नहीं किया जा सकेगा। लेड़िया बाजार तथा ओव्हर ब्रिज के नीचे के अलावा नगर में किसी भी स्थान पर मॉस मछली का व्यापार करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही एवं जुर्माना करने के स्पष्ट निर्देश है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा 9 फ़रवरी बैठक लेकर निर्देशित किया जा चुका है कि खुले में कहीं भी मांस मछली का विक्रय ना हो निर्धारित स्थानों पर ही विक्रय हो। आदेश के परिपालन में अतिक्रमण दल के प्रभारी सुनील राजपूत एवं कर्मचारियों के साथ मटन मार्केट में खुले में व्यापार कर रहे दुकानों पर काली नेट लगाने की कार्यवाही करते हुए निर्धारित दो स्थलों के अलावा नगर के आईटीआई रोड के मछली विकेता मुकेश कहार एवं राम कुमार अहिरवार, मालाखेड़ी एवं इन्दिरा चौक पर अण्डा विकेताओं को नोटिस जारी करते हुए मौखिक रूप से निर्धारित मार्केट स्थलो पर अपना व्यवसाय करने हेतु निर्देश दिए गए। समझाइश के बावजूद भी नियमों का उल्लंघन करने पर कलेक्टर द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।