कटनी।नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ला ने फल एवं सब्जी के थोक विक्रेताओं को शहर के अंदर व्यापार करने के लिए प्रतिबंधित किया है लेकिन शहर में थोक फल सब्जी विक्रेताओं द्वारा व्यापार किया जा रहा है जबकि थोक व्यापारियों के लिए कृषि उपज मंडी पहरूवा स्थान सुनिश्चित किया गया है समस्त थोक सब्जी एवं फल विक्रेताओं को अंतिम चेतावनी दी है कि वे अपने निर्धारित स्थल पर ही व्यापार शुरू करें।आयुक्त ने बाजार शाखा प्रभारी श्री जागेश्वर पाठक को निर्देश दिये है कि शहर में कोई थोक व्यापार करता पाया जाये तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाए।