सिलौड़ी में आज बड़वारा विधायक धीरेंद्र सिंह बहादुर का आभार कार्यक्रम के अंतर्गत आगमन हुआ । विधायक धीरेंद्र सिंह बहादुर ,मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय , उपसरपंच राहुल राय , अमित राय जिला मीडिया भाजपा ,गणेश साहू ,मनीष बागरी ,मोती हल्दकार के साथ पूरे गांव का भमण कर जनता का आभार व्यक्त कर उनका आशीर्वाद लिया । एवँ उनकी समस्याओं का समाधान किया ।अमित राय एवँ उपसरपंच राहुल राय जी के निज निवास पर शाल0 और नारियल से स्वागत किया गया । सिलौडी के बाद नेगाई में भी पूर्व सरपंच गणेश साहू के निवास पर शाल और नारियल देकर स्वागत हुआ । सिलौड़ी और नेगाई में अनेक लोगों ने विधायक जी और मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय का साथियों को तिलक लगाकर नारियल देकर उनका स्वागत हुआ । विधायक जी डॉ सुशील राय पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत के निज निवास पर भी उनकी माता जी के निधन पर दुख प्रकट करने गये थे । साथ ही जगत राय के निधन पर उनके निज निवास दुख प्रकट पहुँचे । विधायक जी सिलौड़ी के भारत नगर में पंच अंजो संतोष कुमार के निज निवास पर पहुंचे । पंच ने भारत नगर में रंग मंच और भारत नगर और सिलौड़ी के बीच की नदी पर पुल बनाने की मांग की है ।