पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी श्री अभिजीत रंजन के
निर्देशन एवं एसडीओपी श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में अपराध एवं
अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक
31/01/24 को थाना बहोरीबंद पुलिस द्वारा ग्राम नियामत पिपरिया से
भारी मात्रा मे अवैध शराब व एक मोटरसायकिल जप्त कर दो व्यक्तियो को
गिरफ्तार किया गया
दिनांक 31/01/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति
एक मोटरसायकिल मे दो बङी बोरियां में भारी मात्रा में शराब रखकर
बेचने के लिये ग्राम नियामत पिपरिया से उदयपुरा तरफ जाने वाले है ।
सूचना पर त्वरित कार्यवाही करके थाना बहोरीबंद की पुलिस टीम द्वारा रेड
कार्यवाही की गई तो शासकीय स्कूल के पास ग्राम नियामत पिपरिया में 1.
अशोक पिता सुदामा बर्मन उम्र 35 साल नि नियामत पिपरिया एवं 2.
हरिलाल पटेल पिता सोनेलाल पटेल उम्र 25 साल निवासी ग्राम खङरा
थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी एक मोटरसायकिल बजाज प्लेटिना में दो
बङी बोरियां रखकर जाते मिले जिन्हे रोककर बोरियां खुलवाकर देखी गई
तो एक बोरी मे 165 पाव देशी मदिरा प्लेन तथा दूसरी बोरी मे 165
पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 330 पाव देशी मदिरा प्लेन कीमती 23100
रुपये की रखे पाये गये और शराब रखने व परिवहन करने के कोई वैध
दस्तावेज नही पाये जाने पर उक्त दोनों से 330 पाव अवैध शराब धारा
34 (2) आबकारी एक्ट मे जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर थाना
लाया गया एवं आरोपियों के विरुध्द अपराध क्र 31/24 धारा 34 (2)
आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना की जा रही है।
भूमिका उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही
में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह बैस, सउनि मोनेन्द्र सिंह, आर
आशुतोष सिंह, अखिलेश गर्ग एवं दीपक सिंह की विशेष भूमिका रही।