कालापीपल(बबलू जायसवाल)लेकिन न जाने की ऐसा क्या हुआ कि शाजापुर जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 28 जनवरी को आदेश जारी कर भोपाल में सीएम सचिवालय में अवर सचिव बनाया गया था,लेकिन दो दिन बाद 31 जनवरी को उस आदेश को निरस्त कर वापस उन्हें मूल विभाग में भेज दिया गया है।बता दें कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजू निदारिया शाजापुर में सीएमएचओ के पद पर राजू निदारिया शाजापुर में सीएमएचओ के पद पर पदस्थ रहे हैं।और इनकी सेवाएं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से वापस लेकर उन्हें सीएम सचिवालय भेजा गया। उप सचिव विवेक कुमार रघुवंशी ने सचिव जी डी रश्मि के आदेश पर दिनांक 28 जनवरी को अपने हस्ताक्षर से पत्र जारी किया।पत्र में स्पष्ट है डॉ निदारिया को शाजापुर से हटाकर भोपाल पदस्थ किया गया।पत्र में आगामी आदेश तक अस्थाई सेवा के रूप में अवर सचिव का दायित्व सौंपा गया है।भोपाल पदस्थ करते ही डॉ.निदारिया को दो दिन बाद वापस मूल विभाग में भेज दिया गया।सीएम सचिवालय ने दो दिन बाद फिर से आदेश निकालकर इनके मूल विभाग में भेज दिया।