कटनी (30 जनवरी)- जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार की प्रातः 11 बजे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर शहीद दिवस मनाया। इस दौरान सर्व श्री परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषिराज चढ़ार,सहायक परियोजना अधिकारी विजय लक्ष्मी मरावी,कमलेश सैनी,मृगेंद्र सिंह,योगेंद्र कुमार असाटी, मंजुल मयंक त्रिपाठी,गोदफ्रिज किस्पोट्टा, रामसुजान द्विवेदी, नरेश राठौर,आरिफ मोहम्मद और अन्य कार्यालयीन अधिकारियों- कर्मचारियों की उपस्थिति रही।