सेवानिवृत्ति पेंशनर कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आयोजित की बैठक,अब पेंशनर्स सरकार के सामने उठाएंगे आवाज,जिले भर के पेंशनर्स हुए शामिल…
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला शाखा नर्मदापुरम के तत्वावधान में नववर्ष मिलन व स्नेह सम्मेलन का आयोजन घानाबढ़ स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पेंशनर व समाजसेवी पंडित गोपाल प्रसाद खडडर ने की। स्नेह भोज के साथ सम्मेलन के आयोजन में बड़ी संख्या में पेंशनर शामिल हुए।
सर्व प्रथम प्रांतीय अध्यक्ष आमोद सक्सेना,प्रांतीय उपाध्यक्ष शंभुनाथ मुखर्जी, प्रांतीय सचिव रामगोपाल माथुर का का पुष्पहार से स्वागत कर मां नर्मदा का चलचित्र भेंट किया। प्रांतीय अध्यक्ष आमोद सक्सेना ने अपने उदबोधन में पेंशनरों को अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। मुख्य रूप से राज्य विभाजन की धारा 49(6) को विलोपित करने, महंगाई राहत का समय पर भुगतान, जून माह में सेवानिवृत्त पेंशनरों को वेतन वृद्धि व चतुर्थ समय मान का लाभ आदि मांगों के निराकरण के लिए एशोसिएशन शासन स्तर पर दबाव बनाये हुए हैं। शंभु नाथ मुखर्जी प्रांतीय उपाध्यक्ष, रामगोपाल माथुर प्रांतीय सचिव के.पी. मालवीय सहकारी बैंक, के.पी. पटेल विद्युत मंडल, उल्फत यादव, रामचरन नामदेव, दिनेश चतुर्वेदी ने भी अपने विचार रखे। कार्य क्रम का संचालन नर्मदा शर्मा ने किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में सभी विभागों के पेंशनरों ने भाग लिया।