कटनी (24 जनवरी) – कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कटनी में बुधवार को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेबल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में श्री सुविध शाह, ई.डी. एमपीआईडीसी ज्वाइंट डीजीएफटी इंदौर द्वारा डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान, एमपीआईडीसी के द्वारा एक्पोर्ट संबंधित विषय पर एवं आई सी डी एक्सपोर्ट के बारे में प्रेजेण्टेशन प्रस्तुत किया गया। साथ ही एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कटनी जिले में चयनित उत्पाद कटनी स्टोन के संबंध में वर्तमान प्रगति से समिति को विस्तार से अवगत कराया गया।
बैठक में कटनी डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान के अनुमोदन के संबंध में विभिन्न उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा की गयी। उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा कटनी डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान में कुछ आवश्यक बिन्दुओं का समावेश करने हेतु सुझाव दिये गये ।
इस बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, एमपीआईडीसी जबलपुर प्रतिनिधि, मनीष गेई, अध्यक्ष, जिला उद्योग संगठन, अरूण सोनी, प्रदेश महामंत्री, लघु उद्योग भारती, हरिसिंह भदौरिया, अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, अरविंद गुगालिया, अध्यक्ष कटनी रिफैक्टरीज एसोसियेशन, पवन मित्तल, अध्यक्ष, चेम्बर ऑफ कामर्स, संजय अग्रवाल, अध्यक्ष लमतरा औद्योगिक संघ, लक्ष्मी डोडानी, सचिव राईस मिल एसो०, ब्रजकिशोर भार्गव, अनिल नागरथ, श्री मुरलीधर रतनानी, मे0 अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेछ कटनी, मेसर्स जे.के. व्हाईट सीमेंट, प्रतिनिधि, मेसर्स ए.सी.सी. सीमेंट कैमोर, एनिट एफ विश्वास, प्रतिनिधि मेसर्स केल्डीज इंडिया रिफेक्ट्रीज, एवं जिले के विभिन्न उद्योगपतियों एवं विभिन्न विभाग प्रमुख की उपस्थिति रही।