रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिले के प्रमुख मन्दिरों में किये जाने वाले सीधे प्रसारण एवं उत्सव के लिए शाजापुर, मक्सी, झोंकर एवं बेरछा के मंदिरों में की जा रही तैयारियों का अवलोकन कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने किया।
आज कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने शाजापुर के भूतेश्वर महादेव मन्दिर, निमवाड़ी के हनुमान मन्दिर, जयेश्वर महादेव मंदिर, तालाब की पाल स्थित हनुमान मंदिर, श्री दास हनुमान मंदिर, मुरादपुरा हनुमान मंदिर, डासी हनुमान मंदिर, मक्सी के राम मंदिर, बसस्टेंड स्थित महाकाल मंदिर, झोंकर के राम मंदिर तथा बेरछा के पटेल सेरी स्थित राम मंदिर का भ्रमण कर की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर संचालकों एवं पुजारियों से चर्चा कर कार्यक्रम की जानकारी ली।
#JansamparkMP
#collectorshajapur
CM Madhya Pradesh
Department of Religious trusts & Endowments, MP
Jansampark Madhya Pradesh