कटनी (19 जनवरी) – कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले मे माँस, मछली, अंडा विक्रेताओं के लाइसेंस की जांच करने का निर्देशित किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के परिपालन में दूध एवं दुग्ध उत्पादों की जांच करने हेतु सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि आंगनवाड़ी, मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने वाली संस्थानों, स्व सहायता समूहों, शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में संचालित हॉस्टल के केन्टीन, मेस की नियमित जांच करने तथा कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने व बेकरी ईकाईयों की जांच करने, पैकेटों में लेबलिंग संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान जिले के शासकीय राशन दुकानों एवं शराब दुकानों के एफएसएसएआई लाइसेंस बनवाने हेतु कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला आपूर्ति अधिकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के परिपालन में जिले में दूध एवं दुग्ध उत्पादों से बने खाद्य पदार्थों के 66 नमूनें लिये जाकर जांच की कार्यवाही की गई है। जिनमें से 17 नमूने अमानक पाए जाने पर प्रेम डेयरी, शेर चौक कटनी मे अवमानक दूध एवं दही, सरावगी कमीशन एजेंट, सिल्वर टॉकीज रोड कटनी, अवमानक खोवा, हीरालाल कमीशन एजेंट, सिल्वर टॉकीज कटनी अमानक खोवा, हरकेश गड़ारी दूध हॉकर, माधवनगर कटनी अवमानक मिश्रित दूध, पाण्डे दूध डेयरी, सब्जी मंडी कटनी अवमानक दही, खोवा, पनीर, कृष्णा डेयरी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कटनी अवमानक पनीर, माँ दुग्ध भंडार, दुर्गा चौक कटनी, अवमानक मिश्रित दूध तथा क्वालिटी मार्ट एनकेजे कटनी अवमानक दही मिलनें पर संबंधितों के विरूद्ध न्यायालय में प्रकरण दायर किये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ,जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी ,जिला कृषि अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी एवं अशासकीय सदस्यों में प्रेम बत्रा सदस्य कटनी दाल संघ ,श्री पांडे जिला उपभोक्ता उत्थान संगठन सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोनवानी, ओम प्रकाश साहू खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।