रेफिजिरेटर आ जाने से ब्लड बैंक लायसेंस की समस्या होगी शीध्र हल
कटनी – ब्लड बैंक यूनिट, सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ जिला कटनी में ब्लड बैंक रेफ्रिजिरेटर न होनें के कारण ब्लड बैंक लायसेंस मिलनें में रुकावट एवं संचालन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अपील और प्रेरणा से कटनी के दानदाता आगे आकर हांथ आगे बढने लगे है।
रेडक्रॉस सोसाइटी कटनी के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तारतम्य में गुरूवार को धृतिं माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के किरन भसीन पडरेही द्वारा ब्लड बैंक रेफ्रिजिरेटर क्रय करनें हेतु, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कटनी को 1 लाख 50 हजार की राशि का चेक भेंट किया गया। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी कटनी द्वारा दानदाता धृतिं माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के मानव जीवन के सहयोग हेतु किये गए इस स्तुत्य दान के लिए आभार वयक्त किया है।
*जिले को कुपोषण मुक्त बनानें आगे आए दानदाता*
जिले में कलेक्टर अवि प्रसाद ने कुपोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए जनसहयोग की अपील की थी। जिसको लेकर विभिन्न संस्थाएं और समाजसेवी, उद्योगपतियों ने आगे आकर कुपोषण मुक्त जिला बनाने की मुहिम में सहयोग प्रदान किया है। कलेक्टर की पहल पर गुरूवार को सुनहरा निवासी वीरेन्द्र सिंह एवं सुनहरा भटगवां के सिसोंधिया खनिज उद्योग द्वारा 25 -25 हजार रूपये की सहायता राशि तथा कस्तूरी मिनरल्स भदावर द्वारा 50 हजार रूपये की सहायता राशि का चौक प्रदान किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh