कटनी (18 जनवरी) – अब अति शीघ्र विकासखंड ढीमरखेड़ा और बड़वारा के प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत स्वीकृत 114 आवास हितग्राहियों के आवास उनके अपने होंगे। उनके स्वयं के पक्के मकान होने का सपना मूर्त रूप लेने की ओर अग्रसर होगा। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर तकनीकी अधिकारियों ने हितग्राहियों से संपर्क कर कार्य स्थल पर लेआउट देना प्रारंभ कर दिया है। हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है। जिला सीईओ के निर्देश पर निर्धारित क्लस्टर के सुपरवाइजर भी घर घर जाकर हितग्राहियों से संवाद करते हुए आवास पूर्णता में प्रगति लाने हेतु रूबरू होकर मॉनिटर करेंगे। उल्लेखनीय की पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत आदिवासी समुदाय के हितग्राहियों को कार्य की प्रगति के आधार पर चार किस्तों में पचास पचास हजार रुपए की राशि कुल दो लाख रूपया उनके खाते में प्राप्त होगी। तथा शौचालय हेतु बारह हजार रुपए की राशि अतिरिक्त रूप से प्रदत्त होगी। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि निर्धारित समय सीमा में तय लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत आवासों को पूर्ण कराई जाने का लक्ष्य प्राप्त करें ताकि हितग्राहियों को पक्के मकान में रहने का अवसर जल्दी मिल सके।