हरदा भाजपा के ज़िला अध्यक्ष राजेश वर्माआ व्यापारी कमल सोनी, बजरंग वेयरहाउस के संचालक संतोष जगनवार, मुकेश गौर एवं विकास तिवारी ने भादूगांव स्थित गंजाल खेल मैदान में चल रही टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय लिया एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। ज़िला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने उद्बोधन देते हुए खिलाड़ियों से कहा की सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से बिना ईर्षा या द्वेष भाव से खेल खेलना चाहिए।भाजपा
ज़िला अध्यक्ष राजेश वर्मा ग्राम भादूगांव गंजाल स्थित श्री रामजानकी मंदिर गौमुखमठ पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन के पश्चात मठ के महंत श्री ओंकारदास जी महाराज से भेंट की। वहीं श्री वर्मा ने बताया की 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारी की जाऐ इसी तारतम्य में हरदा जिले में भी हर घर में दीप उत्सव ,साफसफाई से लेकर उत्सव की सभी तैयारियां की जा रही हैं।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट