बाघ शावक की सांदिग्ध परिस्थिति में मिला शव,मौके पर मिले दूसरे बाघ के पगमार्क,जांच में जुटे अधिकारी।।
उमरिया- बांधवगढ टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सांदिग्ध परिस्थिति में नर बाघ शावक का शव मिला है। जानकारी लगते ही बांधवगढ टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इन दिनों लगातार बाघ की मौत और मानव द्वंद्व को लेकर सुर्खियों में है। मंगलवार को शाम बांधवगढ टाइगर रिजर्व से बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफर परिक्षेत्र के बरबसपुर बीट कक्ष क्रमांक 125 में शावक का शव मिला और जानकारी के बाद बीटीआर के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और जांच में जुट गये। शावक का पोस्टमार्टम बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डाक्टर नितिन गुप्ता और बीबीएम मार्को ने किया।
–दूसरे बाघ के मिले पगमार्क,शावक का अंतिम संस्कार।
धमोखर बफर जोन में मिले शव के पास दूसरे बाघ के पगमार्क मिले। और शावक को घसीटने के निशान भी मिले। शावक के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया।