*महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने
नगर पालिक निगम में पूजन सामग्री को एकत्रित करने वाले वाहनों का संकटमोचनधाम के पीठाधीश्वर पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने कराया शुभारंभ*
*अब मंदिरों एवं घर घर से पूजन सामग्री को लेकर जायेगे नगर निगम के वाहन*
कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पूजन सामग्री को एकत्रित कर विसर्जित करने का धर्म के प्रति अभिनव सराहनीय कार्य किया है।
आज 13 जनवरी को सायं 4 बजे नगर निगम में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने संकटमोचन धाम के पीठाधीश्वर पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज के कर कमलों से शुभारंभ कराया। महापौर ने सभी धर्मगुरुओं से विधिवत पूजन कराया तथा गुरूजनों को मंच पर आसीन किया।महाराज जी महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक आयुक्त श्री विनोद कुमार शुक्ल भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी महामंत्री सुनील उपाध्याए श्रीभद भागवत कथा दिव्य दरबार के आयोजक प्रवीण बजाज पप्पू भैया अजय शर्मा विनोद यादव नरेश अग्रवाल
निगम एमआईसी सदस्यो में शिब्बू साहू रमेश सोनी बीना बैनर्जी सुमन राज माखीजा शशिकांत तिवारी जयनारायण निषाद गोविंद चावला सीमा श्रीवास्तव शकुनतला सोनी श्याम पंजवानी संतोष शुक्ला उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार प्र कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा ने पुष्पगुच्छ पुष्पमालाओं से स्वागत किया।कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने किया।
*दुर्लभ संयोग महापौर अयोध्या में रामलला विराजेगे कटनी में कथा होगी,महापौर जी ने पूजन सामग्री विसर्जित करने व्यवस्था की-महाराज श्री*
शुभारंभ अवसर पर पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने कहा कि महापौर श्रीमति सूरी ने पूजन सामग्री एकत्रित करने का प्रेरणास्पद सराहनीय कार्य किया है सुखद संयोग तो यह है कि राहुल बाग में श्रीमद भागवत कथा दिव्य दरबार के पहले महापौर जी के पूजन सामग्री के वाहनों का शुभारंभ हो रहा है।कथा स्थल की पूजन सामग्री भी इन्हीं वाहनों से विसर्जित होने जायेगी।महाराज जी ने कहा कि अयोध्या में राम 22जनवरी को आ रहे है तो कटनी में उसके बाद 2 फरवरी को श्याम आ रहे है।महाराज जी ने अयोध्या में रामलला के दर्शन को तरसती आंखों पर पप्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों को और कटनी निगम में महापौर श्रीमति सूरी के कार्य की सराहना की।
*सौभाग्यशाली हूं,संतो का आशीष मिला-महापौर*
कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि संतो के करकमलो से पूजन सामग्री एकत्रित करने वाले वाहनों का शुभारंभ हो रहा है।महापौर ने कहा कि पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिये दो वाहन शहर के मंदिरों में पहुंचकर सामग्री एकत्रित करके नदी में विसर्जित की जायेगी यह सभी के सहयोग से संभव हो रहा है।
*पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने वाहनों को दिखायी हरीझंडी*
नगर पालिक निगम गेट पर पूजन सामग्री एकत्रित करने वाले वाहनों को पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर संजू नाकरा सुरेन्द्र पप्पू जायसवाल प्रभात तिवारी सहित नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।