रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । मीनाक्षी चौराहा स्थित इच्छापूर्ति माता मंदिर पर आज नई समिति का गठन हुआ जिसमे सर्व सहमति से मंगेश राय अध्यक्ष, अरविंद चौहान उपाध्यक्ष संजय (बंटी शर्मा) ,कोषाध्यक्ष संजीव खापरे, को सचिव नियुक्त किया गया । संरक्षक विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद प्रकाश गौर, पार्षद अभय वर्मा, हरीश साधवानी, उदय सिंह ठाकुर, उमेश यादव, संतोष गौर, मीनाक्षी चौक पर हुई बैठक में संजय पेंटर ,संजू बौरसी, पं. इंद्रभूषण शर्मा, कमल वर्मा, देवेंद्र कहार, रवि प्रसाद कहार, धीरेंद्र मौर्य, सचिन कहार , राकेश मौर्य, कमलेश मिश्रा, रोहित स्थापक, गोलू,जयंत चौहान, टिकल संतोरे, गुडडू पटेल ,ललित पांडे एवं मीनाक्षी चौक के सभी सदस्य वरिष्ठ जन एवं समस्त व्यापारी गण वहां पर मौजूद रहे।