जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा। नगर पालिका परिषद गंजबासौदा को स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले में पहला स्थान मिला है। वही 50000 से एक लाख आबादी वाले शहरों मे 25 वा स्थान लगा है। इसी तरह नगर पालिका को इस बार एक स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है जो कि गत वर्ष नहीं मिल पाई थी। इस उपलब्धि के बाद नगर पालिका को केंद्र शासन से जो भी अनुदान राशि प्राप्त होगी उससे नगर के विकास को चार चांद लगेंगे।
नगर पालिका परिषद में सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव ने बताया कि आगामी सर्वे में नगर पालिका गंजबासौदा द्वारा पूरे संसाधनों एवं तकनीकी आधारित उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा। 1 साल की मेहनत के बाद ट्रेंचिंग ग्राउंड पर विद्युत एवं पानी की व्यवस्था की जा चुकी है। वहीं गीले कचरे से खाद बनाने के लिए 30 इकाइयां और बनवाई जा रही है। साथ ही पुराने एकत्रित कचरे को उपचारित किया जाएगा। इसकी मदद से नए सर्वे में नगर पालिका को अतिरिक्त अंक प्राप्त होंगे।
स्वच्छता सर्वेक्षण प्रभारी सहज तेंगुरिया, सेनेटरी इंस्पेक्टर जावेद खान ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव के मार्गदर्शन में नपा को यह उपलब्धि हांसिल हुई हुई है। इसमें पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी आरके नेमा सहित समस्त सफाई कामगारों ने पूरे की जान से काम किया है। अब इस साल नए-नए तरीकों और संसाधनों की मदद से स्वच्छता की दिशा में बेहतर कदम उठाए जाएंगे। ताकि नगर पालिका परिषद गंजबासौदा उच्च स्थान पर पहुंच सके।
इनका कहना है
श्रीमती शशि अनिल यादव अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गंजबासौदा
स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक लाने पर सरकार से अनुदान प्राप्त होता है। इस अनुदान की राशि को नगर विकास के कार्यों में लगाया जाता है। जिसमें सड़के, नालियां, भवन, स्वास्थ्य, स्वच्छता के अलावा अन्य दिशा में कार्य किए जाते हैं। एक स्टार रेटिंग मिलने और 25 व स्थान लगने से नगर विकास का मार्ग और अधिक खुल गया है।
इनका कहना है
पवन कुमार शर्मा नगर पालिका सीएमओ गंजबासौदा
नपा को सभी के सहयोग से यह उपलब्धि मिली है इस बार नए-नए प्रयोग और तरीकों से स्टार रेटिंग मैं और अधिक सुधार लाया जाएगा। स्वच्छता की दिशा में हम निरंतर लगे रहते हैं और आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।