रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। दिल्ली में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शालाये कुराश प्रतियोगिता 11 से 17 जनवरी तक संपन्न होगी। इसमें समेरिटन्स विद्यालय की छात्रा चारु चिचाम कक्षा आठवीं की छात्रा का चयन 40 वजन समूह में हुआ। चारु कोच वैशाली तिवारी से कुराश खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। इस उपलब्धि पर भारतीय कुराश महासंघ के सदस्य (तकनीकी समिति) राहुल व्यास, समेरिटन्स विद्यालय के संचालक डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, सचिन खम्परिया, कोच वैशाली तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की।