कालापीपल(बबलू जायसवाल)
जिले में चल रहे विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं होगा।गुणवत्ता विहीन कार्यों पर कार्रवाई की जायेगी।उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए दिये।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे निर्माण कार्यों में विभिन्न चरणों के दौरान उपयोग में लिये जा रहे मटेरियल का परीक्षण कराएं और समय-समय पर निरीक्षण भी करते रहें।इस दौरान कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,सड़क निर्माण विभाग सहित अन्य निर्माण से जुड़े विभागों के कार्यों की समीक्षा की।साथ ही उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक बुधवार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न कार्यों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति देखेंगी।सभी अधिकारी फील्ड भ्रमण कर विभागीय कार्यों को देखें।