जेपीवी डीएवी विद्यालय ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
ज्ञात हो कि विगत 6 एवं 7 जनवरी को दिगंबर जैन उत्तर माध्यमिक विद्यालय कटनी में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शिक्षा शोध समिति कटनी के तत्वाधान में किया गया था।
जिसमें लगभग 35 विद्यालयों के 250 बच्चों ने भाग लिया ।
कटनी जिलाधीश श्री अवि प्रसाद एवं सी एस पी श्रीमती ख्याति मिश्रा तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय के 12 बच्चों ने विज्ञान विषय पर आधारित चलित स्थिर और चार्ट मॉडलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
ये बच्चे अपने विज्ञान शिक्षक श्री अभिषेक निकल्स के साथ गए थे। विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे निर्णायकों के अवलोकन पश्चात विजय प्रतिभागियों का निर्णय किया गया।
इनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जेपीवी डीएवी विद्यालय को प्रथम स्थान प्रदान करते हुए उन्हें शील्ड दी गई एवं उनके द्वारा प्रदर्शित की गई विषय वस्तु की अत्यंत सराहना की गई ।
विजयी बच्चों में आना बजाज अन्वेषा अरोड़ा को चलित मॉडल में प्रथम स्थान दिया गया।
इसी क्रम में अर्पिता पुरुष वानी श्रुति पांडे को विशिष्ट पुरस्कार तथा स्थिर मॉडल में अन्वी महाजन आर्मी जैन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए ।
चार्ट प्रदर्शनी में कनक केसरी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया ।
श्रुति पांडे एवं मृगांक मणि त्रिपाठी को तृतीय स्थान मिला ।
विद्यालय प्राचार्य श्री एस के सिन्हा जी ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयां प्रेषित की हैं।