ग्राम पंचायत थोटामाल के उपसरपंच और पंचों सहित ग्रामीणों ने गुरुवार को ग्राम कान्हा सागर में खमरा रोड़ पर तालाब के पास पुलिया निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकातय की। ग्रामीणों ने सीईओ सुरेश कुमार इंदौरकर को ज्ञापन सौंपा।
शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत ठेके पर पुलिया निर्माण कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है। पंचायत में ठेके पर काम देने का कोई प्रावधान नहीं है। पुलिया निर्माण कार्य के लिए केवल 1 फिट खुदाई की गई है। गुवत्ताहीन लोकल रेत उपयोग की जा रही है। पुलिया का पुराना काम भी अधूरा छोड़ दिया है। शिकायत पर जनपद सीईओ सुरेश कुमार इंदौरकर ने जांच का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सुनीता मसराम, रंजिता धुर्वे, सोहन इनवाती, इंद्रजीत ढोके, संगीता मसराम, वीरेंद्र भलावी, नरेंद्र गढ़ेवाल, समरसिंग धुर्वे, राजेश साहू, सुमरसिंह धुर्वे उपस्थित रहे।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*