रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। वृंदावन धाम से आई रासलीला मंडली द्वारा सोमवार को माखन चोरी लीला के साथ रास महोत्सव का शुभारंभ हुआ। माखन चोरी की भावपूर्ण लीला देखकर भक्त भाव विभोर हो गए। रास के दौरान ब्रज के रसिया और परंपरागत ब्रज रसिया सुनकर ऐसा लगा जैसे वृंदावन आज आ गया हो। लीला में आज आशुतोष केशवरे और समेरिटंस समूह के डायरेक्टर आशुतोष शर्मा ने युगल सरकार की आरती उतारी।