हरदा जिले में आज ड्राइवरों की एकता के चलते संपूर्ण वहान बंद रहे। जिसमें यात्रियों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही माल वाहक भी खड़े रहे यह शासन के अंधा कानून का एक उदाहरण है जिससे आज आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा।सभी ड्राइवर ने एकजुट का परिचय देते हुए अंधा कानून वापस लो एसे नारे लगाए । टिमरनी से रैली निकालते हुए सभी ड्राईवरो ने एकता का परिचय दिया और एसडीएम को ज्ञापन दिया गया तथा एक रैली के रूप में सभी काला कानून वापस लो ऐसे नारे लगाते हुए रहटगांव पहुंचे ।यह हड़ताल तीन दिनों तक जारी रहेगी यदि शासन नहीं मानता है तो यह और भी उग्र रूप ले सकती है।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट