सोडलपुर -/-ग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास रविवार रात्रि 8:00 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई जिसके चलते पूरा सामान और झोपड़ी चलकर राख हो गई । झोपड़ी अर्जुन पिता मुन्नालाल गोंड की थी किस कारण से आग लगी यह पता नहीं लग पाया है। जिस समय आग लगी उस समय परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था । ग्रामीणों ने पास में बह रही नहर से पानी लाकर आग पर डाला और आग को नियंत्रण में किया। वहीं मेले के सुरक्षा के लिए खड़ी टिमरनी नगर पालिका की फायर बिग्रेड को पच आदित्य पटेल, अतुल रायखेरे, केशव साबू के द्वारा मौके पर बुलाकर आग को बुझाने में मदद की ,टिमरनी फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और जल रही आग पर पानी डाला तब जाकर आग पर काबू पाया।प्रशासन और ग्रामीणों को इस गरीब की मदद करना चाहिए जिससे उसका जला सामान वापस मिल सके तथा अपनी दोबारा जिंदगी शुरू कर सके।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट