रिपोर्टर नन्दकिशोर
कटनी 31 दिसंबर– आनंद विभाग, कटनी द्वारा विगत दिवस जिले के विकासखंड बहोरीबंद में जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित ग्राम प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्था के लगभग 45 सदस्यों के बीच अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया।
आयोजित सत्र में सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों को राज्य आनंद संस्थान का संक्षिप्त परिचय एवं संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। उसके बाद ष्अल्पविरामष् की भी विस्तृत जानकारी दी गई, तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर अनिल कांबले द्वारा उपस्थित सदस्यों को स्वयं की क्षमताओं व योग्यताओं को पहचानने एवं अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं का उपयोग, सामूहिक दक्षता को बढ़ाने के रूप में उपयोगी कैसे बनाया जाए, इसके लिए श्रव्भ्।त्प् ॅप्छक्व्ॅ डव्क्म्स् के माध्यम से एक सत्र आयोजित किया गया।
सत्र के दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री तेज सिंह केसवाल एवं विकासखंड समन्वयक, बहोरीबंद श्री अरविंद शाह की उपस्थिति रही।