अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ के नेतृत्व में छः माह पूर्व गुम बालिका को दस्तयाब करने में मिली सफलता ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 16/07/2023 को गुम बालिका का नाना थाना विजयराघवगढ़ आकर बताया कि उसकी नातन घर में अकेली थी जो घर पर नहीं मिलने व वापस नहीं लोटने के कारण आसपास काफी पता तलाश करने के बावजूद भी नहीं मिल पाई है उसे शंका है कि उसकी नातन को किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। उक्त सूचना को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस ने तत्काल ही अपराध धारा 363 भा द वि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुट गई किंतु गुम बालिका के नाना, नानी कम पढ़े लिखे होने के कारण कोई भी तथ्यात्मक जानकारी पुलिस को नहीं दे पा रहे थे जिस कारण पुलिस अंधेरे में सुई ढूढने जैसा काम कर रही थी, पुलिस ने अपह्रत बालिका को ढूढने के लिए लगातार प्रयास करती रही और आसपास उनके सभी रिश्तेदारों के बारे में सभी जगह पता तलाश करने के कारण गुम बालिका जो कि अपने घर में बिना बताये नाशिक तरफ़ मजदूरी करने चली गई थी और पुलिस के लगातार ढूढने के प्रयास के कारण सकुशल वापस घर आई। गुम बालिका से बिना बताए घर से जाने का कारण पूछे जाने पर बताया कि घर में बताने पर घर से बाहर जाने को नहीं मिलता इसलिए नहीं बताए। विजयराघवगढ़ पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए गुम बालिका को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया है।
उक्त कार्यवाही में – अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, सहायक उप निरीक्षक हिम्मत सिंह, आरक्षक पप्पू प्रजापति आरक्षक चालक मज्जू कोल एवम् महिला आरक्षक नेहा सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पिपरा से सुरेश सेन की खास रिपोर्ट