कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार की शाम को रक्तदान शिविर आयोजित करने और लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने आयोजित बैठक के पहले ही दिन सार्थक और सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं।
अब तक 5 संस्थानो और संगठनों ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान भी कर दी है।
इनमें धनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी ने दद्दा धाम में 24 दिसंबर को, सिख समाज ने गुरूद्वारा में 26 दिसम्बर को, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने 31 दिसंबर को रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की है। वहीं ओजस्वी मार्बल्स ने 5 जनवरी 2024 को तथा बाबा माधवशाह हास्पिटल ने 15 जनवरी 2024 को रक्तदान शिविर लगाने की सहमति दी है। जल्दी ही कई और संस्थाओं ने भी अपने मैनेजमेंट से चर्चा कर तिथि और स्थान की जानकारी साझा करने की बात कही है।
Jansampark Madhya Pradesh