निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल जी के निर्देशन में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अंर्तगत प्रतिबंधित गैर मानक पॉलीथिन के उपयोग को रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए विगत दिवस नगर निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा गोल बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर चलानी कार्यवाही की गई । प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पलास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 तथा नगर के पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए निगम के स्वास्थ्य विभाग के वार्ड दरोगाओं एवं क्षेत्रीय स्वच्छता प्रभारियों की उपस्थिति के द्वारा गोल बाजार में 12 दुकानदारों को अमानक पॉलीथिन का उपयोग करते पाये जाने पर 500 रुपये प्रति दुकानदार के नाम पर चलानी कार्यवाही की गई ।कार्यवाही के दौरान विभिन्न दुकानदारों, ठेले, गुमटी वालों को प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग न करने एवं नगर की स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई ।
इस कार्यक्रम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी संजय मुक्ति,प्रतीक ज्योत्सी एवं जे पी शुक्ला, वार्ड दरोगा ओम साई विजन संस्था टीम लीडर सुरेंद्र पांडे की उपस्थिति रही ।