आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिले में मंगलवार 05 दिसम्बर 2023 को पोषण आहार योजना अंतर्गत जिले की सभी 11 परियोजनाओं की कुल 2134 आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगल दिवस कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत प्रथम मंगलवार को गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,द्वितीय मंगलवार कोअन्नप्राशन, तृतीय मंगलवार को माह में जिन बच्चों का जन्म दिन आता है उन बच्चों का जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाता है एवं चतुर्थ मंगलवार को किशोरी बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि मंगल दिवस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना, सुरक्षित प्रसव हेतु गर्भवती माताओं को समझाईस देना, मातृ मृत्युदर एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाना, बच्चों में कुपोषण को कम करना तथा किशोरी बालिकाओं की उचित देखभाल करना है। गोद भराई कार्यक्रम में गर्भवती महिला की गोद भरकर उसे स्वास्थ्य एवं पोषण की समझाईश दी जाती है। माताओं को बच्चे की आयु 6 माह के होने पर बच्चे को माँ के दूध के साथ ऊपरी आहार देने तथा किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड एवं डी-वर्मिंग गोलियों का वितरण तथा आर्थिक स्वाबलम्बन का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। #JansamparkMP #सिवनी