रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। दिव्यांग दिवस के चलते आज भविष्य विशेष विधालय के सभी बच्चों ने बहुत उत्साह पूर्वक मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के सभी सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिये बच्चों को पुरस्कार दिये एंव सुल्पाहार भी कराया।
आयोजन में मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के परम संरक्षक डॉं गोपाल प्रसाद खड्डर , अध्यक्ष नीरजा फौजदार , रामगोपाल चौबे, सुषमा गुप्ता, वंदना शर्मा , अशोक श्रीवास्तव, शारदा जैन उषा गुप्ता, रानी अरोरा , शैल शर्मा, अल्पना सक्सेना मुकेश कानूनगो आदि उपस्थित थे । साथ में भविष्य विशेष विधालय के संचालक योगेश शर्मा , अफरोज खान , अरुण उपाध्याय , विनोद गोलियॉं , श्रुति परसाई , चेल्सी आदि उपस्थित थे। सभी ने मॉं नर्मदा सहयोग संस्था का आभार माना एंव बार बार आने का आग्रह किया ।