कटनी। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की मानवीय पहल और संवेदनशील आचरण एक बार फिर रविवार को कृषि उपज मंडी पहरूआ मे उस समय देखने को मिला जब वाहन सुविधा विहीन महिला गणना सहायक श्रद्धा परिहार को कलेक्टर ने रात 10 बजे विशेष वाहन से घर वापस जाने के लिए वाहन की व्यवस्था कराई। मतगणना स्थल के कोने में
किंकर्तव्य विमूढ़ और गुमसुम सी बैठी महिला ए वी एफ ओ के पास कलेक्टर ने पहुंचकर रात में यहां बैठे होने का कारण और उनकी व्यथा जानने का प्रयास किया। इस पर उन्होंने बड़े भारी मन से बताया कि रात ज्यादा हो जाने की वजह से उन्हें ढीमरखेड़ा जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा है।
महिला कर्मचारी की बस इतनी बात सुनते ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा -चिंता न करें, आपको सुरक्षित उनके निवास ढीमरखेड़ा पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी। उसके बाद कलेक्टर श्री प्रसाद की सहृदयता देख कर महिला कर्मचारी की आंखें डबडबा गईं ,उसने रूंधे गले से कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद दिया। फिर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपलब्ध कराये गये विशेष वाहन से ढीमरखेड़ा के लिए रवाना हो गई। ताजा जानकारी मिलने तक पता चला कि श्रद्धा अपने ढीमरखेड़ा स्थित आवास पहुंच भी गई हैं। वे कलेक्टर श्री प्रसाद की सराहना करते नहीं थक रही।
बताते चलें कि श्रद्धा की ड्यूटी विजयराघवगढ विधानसभा क्षेत्र में मतगणना कार्य हेतु लगाईं गई थी।