जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने लाला श्याम लाल इंटर कालेज से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना l यह जागरूकता रैली लाला श्यामालाल इण्टर कालेज कन्नौज से कोतवाली के०के० इण्टर कालेज कन्नौज, नगर पालिका, राजश्री टॉकीज, सेठ वासुदेव सहाय इण्टर कालेज कन्नौज से होते हुये श्रीमती गोमती देवी गर्ल्स इण्टर कालेज मकरन्दनगर पहुंची, जहाँ पर इसके समापन की घोषणा की गयी l इस रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1000 बच्चों ने प्रतिभाग किया l
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार एवं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है l
उन्होंने कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है,उन सभी युवाओं से अपील हैं कि अपना मतदाता पहचान पत्र अवश्य बना लें l कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा मतदाता बने l उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं हैं, वह मतदाता आवेदन करके अपना नाम सूची में जुड़वा लें l कहा कि चुनाव ही लोकतन्त्र की आधारशिला है। जनता ही लोकतन्त्र में सबसे ताकतवर होती है l लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत बहुमूल्य है l एक-एक मत से मतदान की गरिमा बढ़ती है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिलाधिकारी कन्नौज आदि उपस्थित रहें