दरअसल आपको बता दें कन्नौज जनपद के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के लाख गांव निवासी इलियास पुत्र शौकत उम्र करीब 35 वर्ष रविवार की देर शाम मछली बेचकर अपने घर आ रहा था तभी कलसान गांव के पास अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई*
*मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया रोड़ पर जाम और न्याय की लगाई गुहार मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान विजय पाल राजपूत ने ग्रामीणों समझकर खुलवाया जाम और न्याय दिलाने की बात कहीं*
*म्रतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं म्रतक मेहनत मजदूरी करके घर परिवार का पालन पोषण करता था*
*इस मामले में जब इंदरगढ़ थाना प्रभारी से बात की गई तो बताया पुलिस मामले की जाँच कर रही है जल्द ही खुलासा कर कार्यवाही की जाएगी*
*मौत की सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया*