विधानसभा चुनाव :-
उम्मीदवार के गणना अभिकर्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉप
#MPElection_2023
#JansamparkMP
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है ।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे । प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा । इसकी एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को चक्र में पड़े कुल मतों की गणना के लिए सौंपी जायेगी । जबकि दूसरी प्रति को गणना टेबल से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विशेष रूप से नियुक्त अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा और काउंटिंग टेबल पर बैठे हुए मतगणना अभिकर्त्ताओं को वितरित करने के लिए उसकी फोटो प्रतियां बनवायेगा ।
निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि गणना के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम की प्रतियों के वितरण का काम पूरा होने तक मतगणना के अगले चक्र को प्रारंभ करने की प्रतीक्षा न की जाये । फोटो प्रतियों का वितरण और गणना का कार्य साथ-साथ किये जा सकेंगे । आयोग ने फोटो कॉपी का प्रबंध यथासंभव प्रत्येक गणना कक्ष में करने के निर्देश भी दिये ।