कटनी। कैमोर के पेट्रोलपंप के समीप सड़क के किनारे सब्जी खरीद रही दो महिलाओं को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ भेजा गया जहां उपचार के दौरान ही एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार खलावारा बाजार निवासी ललिता सेन पति रोहित सेन और कैमोर निवासी सरस्वती सिंह पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे लगी दुकानों से सब्जी खरीद रही थीं। इसी दौरान वहां से गुजर रही कार उन्हें टक्कर मार दिया। दुर्घटना का शिकार हुईं दोनों महिलाओं को सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ ले जाया गया जहां उपचार के दौरान ही सरस्वती सिंह की मौत हो गई। वहीं ललिता सेन को प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी लगने के बाद कैमोर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई प्रारंभ की।
पिपरा से सुरेश सेन की खास रिपोर्ट