टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में बाघ (Tiger) के शिकार का मामला सामने आया है.शहडोल जिले में एक व्यस्क बाघ का शिकार किया गया. शिकारियों ने बाघ के नाखून, दांत व मूछ निकाल कर उसके अवशेष को जला दिया,ताकि शिनाख्त न हो सके.वन विभाग ने 11 शिकारियों को पकड़ लिया है.