कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा द्वारा गत दिवस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा, 124-चौरई, 122-जुन्नारदेव और 127-परासिया में पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर बनाये गये पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूमों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने विधानसभा अमरवाड़ा के पुराने कोषालय भवन में बनाये गये पोस्टल बैलेट स्ट्रॉन्ग रूम, विधानसभा चौरई में तहसील कार्यालय में बनाये गये पोस्टल बैलेट के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा इसके उपरांत उन्होंने विधानसभा जुन्नारदेव में तहसील कार्यालय परिसर में बनाये गये पोस्टल बैलेट के स्ट्रांग रूम और परासिया में शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खिरसाडोह में बनाये गये पोस्टल बैलेट के स्ट्रांग रूम स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और डाक मतपत्र स्ट्रॉन्ग रूमों को डबल लॉक सुरक्षा में एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर, एसडीओपी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।