रहटगांव के विशाल सिद्ध हनुमान मंदिर में आज हनुमान मंदिर समिति द्वारा विशाल अनकुट का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से आए हुए भक्तों ने अंकुट का प्रसाद ग्रहण किया। अनकुट प्रतिवर्षानुसार हनुमान मंदिर में किया जाता है। सिद्ध हनुमान मंदिर के परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री सियाराम दास जी महाराज खाकी अखाड़ा द्वारा कराया जाता है। इस वर्ष भी अनकुट का आयोजन किया गया।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट