कटनी।मतदान का बहिष्कार करने वाले बडवारा विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा विकासखण्ड के खम्हरिया गांव के लोगों ने लोकतंत्र की मुख्यधारा से जुड़ने उत्साह पूर्वक मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर ग्रामीणों को विकास के लिए मतदान का महत्व समझाने खम्हरिया पहुंचे डीपीसी के के डेहेरिया और फ़ैज़ मोहम्मद ने ग्रामीणों को समझाइश दी। इसके बाद यहां के मतदान केन्द्र क्रमांक 248,249और 250मे दोपहर 1.30बजे से मतदान करने भीड़ उमड़ पड़ी।
ताज़ा जानकारी मिलने तक बड़ी संख्या में ग्रामीणो के लाइन लगाकर मतदान हेतु खड़े होने की सूचना है।