राजनैतिक अभ्यर्थी के पक्ष मे वक्तव्य देने के वायरल वीडियो के मामले पर रोजगार सहायक को शासकीय कार्य से हटाया
कटनी (08 नवंबर) – विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत तिमुआ के रोजगार सहायक मुन्ना लाल पटेल द्वारा राजनैतिक टिप्पणी करते हुए अभ्यर्थी विशेष के पक्ष मे दिये गये वक्तव्य का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म में प्रसारित होने के मामले में रोजगार सहायक को शासकीय कार्याे से विरत रखते हुए जनपद पंचायत कार्यालय विजयराघवगढ़ में संलग्न कर दिया गया है।
जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत द्वारा बुधवार को जारी इस आदेश के संबंध में जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से पूरे मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद को प्रेषित प्रतिवेदन में एस.डी.एम एवं रिटर्निंग अधिकारी विजयराघवगढ़ ने रोजगार सहायक के वक्तव्य के वायरल वीडियो की जानकारी प्रदान की थी। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सी.ई.ओ जिला पंचायत को कार्यवाही के निर्देश दिये थे।