कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री Avi Prasad ने मंगलवार को करीब आधा दर्जन मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने शासकीय हाई स्कूल जोगीकला में आयोजित स्वीप गतिविधियों के तहत छात्रों एवं ग्रामीणों को मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित और प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। इस दौरान स्कूल परिसर में उपस्थित जनों नें हाथ में केण्डल लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद के साथ नैतिक मतदान की शपथ ली।
दरअसल मंगलवार की देर शाम कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा ग्राम जोबीकला के मतदान केन्द्र क्रमांक 30 एवं 31 सहित ग्राम पठरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 एवं ग्राम करहिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 27 में पहुंचकर यहां बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति मे की गई वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें मतदान केन्द्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किए गये इमरजेंसी लाइट और रिचार्जेबल बल्व से मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
Jansampark Madhya Pradesh