कटनी – भारत स्काउट गाईड मध्य प्रदेश राज्य मुख्यालय भोपाल तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट पी पी सिंह के मार्गदर्शन में भारत स्काउट गाइड का 74वां स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ में मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन को स्थापना दिवस का स्टीकर लगाकर किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक श्री रंजन द्वारा सभी स्काउट गाइड के सदस्यों को 74वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी जाकर जिला स्तर पर आयोजित स्काउट गाइड गतिविधियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
कार्यक्रम का आयोजन राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार विभिन्न विषय निर्धारित किए था। कार्यक्रम के तह स्वच्छता अभियान, क्लाइमेट चेंज जैसे विषय पर विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें क्लाइमेट चेंज को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सके एवं पूर्व में रोपित पौधों का संरक्षण स्काउट गाइड यूनिट लीडर द्वारा किए गया साथ ही जन सामान्य को जागरूक किया गया की सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें एवं आवश्यक ना हो तो ना करें।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव एल के गर्ग द्वारा किया गया इस अवसर पर सायरा बानो डी.टी.सी गाइड सपना मिश्रा यूनिट लीडर एवं विभिन्न विद्यालयों की स्काउट गाइड स्काउट गाइड रोवर रेंजर शामिल हुए।
Jansampark Madhya Pradesh